Write for Us

Post Your Topicals

Challenge Your Peers

Pick of the week: Check out our round-up of this week's top picks from the most liked posts!

Life & Well Being

5 Books to Ignite Every Teachers' Mind

These books are mostly written by teachers for teachers. They range from the latest research on students, teachers talking about overcoming inequality to help students learn, and great techniques every teacher can use in their classroom.

1. Other People's Children by Lisa Delpit

undefined   Why it's worth the read?

According to Lisa Delpit, teachers and students have to understand one another for classrooms to succeed. Delpit analyzes the cultural differences between teachers and students and provides some insight as to how teachers can leave cultural baggage at the door to really support students' needs. Delpit's follow-up book, Multiplication Is For White People, further expands on Other People's Children, analyzing the effect of the education reform movement on schools. 


2. Savage Inequalities by Jonathan Kozol

Buy Savage Inequalities: Children in America's Schools Book Online at Low  Prices in India | Savage Inequalities: Children in America's Schools  Reviews & Ratings - Amazon.in   Why it's worth the read?

It provides a shocking look into just how unequal school can be for students living in different ZIP codes. Kozol shows that even resources and opportunities in public schools are determined by which ZIP code you happen to live in. Kozol also wrote The Shame of The Nation, where he visited 60 schools across the country in an effort to find some classrooms that could provide examples of great learning environments for all schools.
 

3. The Passion-Driven Classroom by Angela Maiers and Amy Sandvold

The Passion-Driven Classroom: A Framework for Teaching and Learning eBook:  Maiers, Angela, Sandvold, Amy: Amazon.in: Kindle Store   Why it's worth the read?

Angela Maier and Amy Sandvold want to turn the conversation about the achievement gap into a conversation about how increasing passion in the classroom can create transformative change in students' lives.


4. Freedom Writers by Erin Gruwell

Buy The Freedom Writers Diary (20th Anniversary Edition): How a Teacher and  150 Teens Used Writing to Change Themselves and the World Around Them Book  Online at Low Prices in India |   Why it's worth the read?

English teacher Erin Gruwell tells of her experiences as a new teacher and reveals that most new teachers struggle with understanding their students' needs and backgrounds. Freedom Writers provides insights into how teachers can take back struggling classrooms and renew students' interest in learning. Watch an interview with Gruwell here.


5. Why Don't Students Like School? by Daniel T. Willingham

Why Don't Students Like School?: A Cognitive Scientist Answers Questions  About How the Mind Works and What It Means for the Classroom by Daniel T.  Willingham   Why it's worth the read?

This book is for teachers who want to know how their students' brains work. It tells how teachers can motivate their students to remember both their favorite TV shows and the things they learn in school.
.

Kajal Khanna | 07 Jan 2021

Fun Facts

Colour Therapy in our Everyday Lives

How Colours Define our Mood

Did you know your surroundings may be influencing your emotions and state of mind? Do you ever notice that certain places especially irritate you? Or that certain places are especially relaxing and calming? Well, there’s a good chance that the colors in those spaces are playing a part. 

In art therapy, color is often associated with a person’s emotions. Color may also influence a person’s mental or physical state. For example, studies have shown that some people looking at the color red resulted in an increased heart rate, which then led to additional adrenaline being pumped into the blood stream.

You can learn more about how color therapy works and how light and color might affect us in this article..

Gurushala | 04 Jan 2021

Flora & Fauna

Types of Cactus

Cactus: Indigenous Desert Plant

A desert is often characterized by high temperature, high humidity and low precipitation and a drastic fall in temperature at night. When you think of the desert, you might not associate it with fertility, but there are a number of different plants – including cactuses – that inhabit the planet’s driest regions. Here are different types of cactus found in the desert!.

Gurushala | 04 Jan 2021

Technology & Innovation

Artificial intelligence

कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या है?

हम मनुष्यों को इस पृथ्वी में सबसे सर्वोच्च बनाने वाली चीज है, इंटेलिजेंस अर्थात बुद्धि. इसने हमारी स्किल इम्प्रूव करने और मानव सभ्यता की स्थापना में सबसे अहम भूमिका निभाई है। आज अगर इंसानो ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इतना विकास किया है, तो उसमें हमारे ह्यूमन ब्रेन का सबसे बड़ा हाथ है। अपनी इस बुद्धि के बल पर इंसानो ने कई अविष्कार किये है और हर अविष्कार ने मनुष्यो की जिंदगी को एक नई दिशा दी है। जब कंप्यूटर बने थे तो किसी से सोचा तक नही था कि हम भविष्य में स्मार्टफोन जैसी किसी चीज का इस्तेमाल कर पाएंगे।

लेकिन आज यह हमारी जिंदगी का हिस्सा ही नही बल्कि हमारे किसी भी काम मे बहुत मदद करता है। पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी को एक अलग स्तर में ले जाने के लिये कंप्यूटर साइंस के कुछ साइंटिस्ट ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कांसेप्ट को दुनिया के सामने रखा था। इसका मूल मकसद ऐसे कंप्यूटर कंट्रोल्ड रोबोट या सॉफ्टवेयर बनाना था जो इंसानो की तरह सोच कर किसी समस्या का हल निकाल सके।

लेकिन कई दूसरे साइंटिस्ट्स का मानना है कि टेक्नोलॉजी में इस तरह के डेवलपमेंट मशीनो को सुपर इंटेलिजेंस बना सकता है जो आगे चलकर मानव अस्तित्व के लिए खतरा पैदा करेगा। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग इंसानो के लिए कितनी फायदेमंद होगी यह तो आने वाला भविष्य ही बताएगा। फिलहाल अभी हम आपको बताते है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या है?

“कृत्रिम बुद्धिमत्ता” कंप्यूटर साइंस की एक शाखा है, जो ऐसी मशीनों को विकसित कर रही जो मनुष्यो की तरह सोच सके और कार्य कर सके।
जैसे: आवाज की पहचान, समस्या को सुलझाना, लर्निंग और प्लानिंग. यह मनुष्यों और जानवरों के द्वारा प्रदर्शित प्राकृतिक बुद्धि के विपरीत मशीन द्वारा प्रदर्शित इंटेलिजेंस है। इसके द्वारा एक ऐसे कंप्यूटर कंट्रोल्ड रोबोट या सॉफ्टवेयर बनाने की योजना है, जो वैसे ही सोच सके जैसे ह्यूमन माइंड सोचता है।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग से ऐसी मशीने बन रही है, जो अपने एनवायरनमेंट के साथ इंटरैक्ट करके प्राप्त डाटा पर खुद बुद्धिमानी से कार्य कर सकती है। यानी अगर फ्यूचर में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मजबूत होता है, तो यह हमारे दोस्त जैसा होगा। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आयेगी तो उसके लिए क्या करना है यह आपको खुद सोच कर बतायेगा।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के जनक

कई शोध के बाद अंततः जिस व्यक्ति ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की नींव रखी वह थे एक अमेरिकन साइंटिस्ट: John McCarthy 

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के उदाहरण

1. सीरी (Siri)

सीरी के बारे में शायद आपने जरूर सुना होगा यह एप्पल कंपनी द्वारा पेश किया गया सबसे लोकप्रिय आभासी सहायक (virtual assistant) है। हालांकि यह सिर्फ एप्पल कंपनी में उपलब्ध है,  यह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का सबसे बेहतरीन उदाहरण है, इससे बस आप "हे सीरी" बोलिये और यह आपके लिए मैसेज भेज सकता है, इंटरनेट पर इनफार्मेशन ढूंढ सकता है, फ़ोन कॉल कर सकता है, कोई भी एप्लीकेशन ओपन कर सकता है यहां तक कि टाइमर सेट व कैलेंडर में इवेन्ट सेव करने जैसे कामो में आपकी सहायता कर सकता है।

2. टेस्ला (Tesla)

न केवल स्मार्टफोन बल्कि ऑटोमोबाइल भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की ओर बढ़ रहे है। अगर आप एक कार गीक है, तो आप टेस्ला के बारे में जानते होंगे। यह अब तक उपलब्ध सबसे बेहतरीन ऑटोमोबाइल में से एक है। टेस्ला में न केवल स्वयं ड्राइविंग बल्कि उत्पादक क्षमताओं और पूर्ण तकनीकी नवाचार जैसे फीचर उपलब्ध है। ऐसी ही न जाने कितनी सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियाँ हैं।

3. गूगल मैप्स (Google Maps)

वैसे गूगल कई क्षेत्र में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। लेकिन गूगल मैप्स में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का अच्छा इस्तेमाल हुआ है। हमको किसी भी जगह का रास्ता बताने के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मैपिंग के साथ giant’s technology सड़क जानकारी को स्कैन करती है और अल्गोरिथ्म्स का प्रयोग करके सही रूट को हमे बताती है। अभी गूगल ने अपनी वॉइस असिस्टेंट में सुधार करके और रियल टाइम में संवर्धित वास्तविकता नक्शे बनाकर अपने गूगल मैप्स में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को और आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।

5. एमाज़ॉन एको (Echo)

एको को एमाज़ॉन द्वारा लांच किया गया था। यह एक ऐसा क्रांतिकारी प्रोडक्ट है, जो आपके सवालो के जवाब दे सकता है, आपके लिए ऑडियो-बुक पढ़ सकता है, आपको ट्राफिक और मौसम का हाल बता सकता है, लोकल बिज़नेस के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकता है तथा स्पोर्ट्स स्कोर भी प्रदान कर सकता है।


आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के लक्ष्य

  • निर्णय लेने की शक्ति बढ़ाना: आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का प्रथम लक्ष्य यही है, कि मनुष्यो की तरह सोचने वाली थिंकिंग मशीन को बनाया जाये।
  • कार्य में कुशलता: इनका मूल मकसद आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को ऐसा बनाना है ताकि वो किसी भी कार्य को न्यूनतम गलती के साथ तेजी से कर पाये।
  • समय की बचत: जाहिर सी बात है, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मनुष्यो की तुलना में काफी अधिक तेजी से काम कर सकता है। क्योंकि यह एक प्रकार की मशीन है, इसलिए यह काम करने में कभी नही थकता और हमारी तरह कभी ब्रेक भी नही लेता। इस विषय को देखते हुवे कई ऐसी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मशीन बनाई जा रही है, जो जल्द ही मनुष्यों की जगह ले लेगी।

तो कुल मिलाकर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट का मानना है कि यह भविष्य में कुछ भी करने में सक्षम होगा। यह किसी भी काम को इंसानो से बेहतर कर पायेगा।
.

Anand Kumar Gupta | 19 Dec 2020

loader-image