Courses
Grow skills with quality courses
ऑनलाइन शिक्षण से शिक्षक को कैसे पता चले कि कौन बच्चा कितना सीख रहा है और कितना नहीं कौन बच्चे शिक्षण पर ध्यान दे रहे हैं या नहीं?
शिक्षक होने के नाते में छात्रों को यह प्रेरित करती हूं कि शिक्षा वही है जो जिओ और जीने दो का संदेश दे, प्रकृति के अनुरूप जीना सिखाए।शिक्षा वही उचित है जो हमें आत्मनिर्भर बनाए स्वावलंबी बनाए।
शिक्षक के रूप में मुझे सबसे बड़ी चुनौती का सामना यह करन पड़ा कि मैं बच्चों को ऐसी शिक्षा कैसे दूं कि बच्चे शिक्षित होकर बेरोजगार ना रहे। क्योंकि हमारी शिक्षा का सिलेबस तो सिर्फ कंठस्थ व डिग्री लेने तक है।
बच्चों को जब गणित में समझाते हैं तो बच्चे हां भर लेते हैं कि समझ में आ गया जब हम संख्या बदलकर वही सवाल बोर्ड पर करने को कहते हैं तो वह बच्चा नहीं कर पाता है तो हम उसके साथ कैसा बर्ताव करें
बच्चों को जो हम समझा रहे हैं विषय वस्तु को उसको समझ में आ रहा है या नहीं कि हम कैसे जान पाए
विज्ञान में प्रोजेक्ट बनाने के व सिखाने के सरल तरीके कौन-कौन से हैं।