Study Spot
Customized learning paths based on interests
हैदराबाद। 18 जून 2016 को हैदराबाद स्थित एयरफोर्स एकेडमी की पासिंग आउट परेड इस बार कई मायनों में खास बन गई। जहां कई जाबांज इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा बनेंगे तो वहीं इस बार तीन महिलाओं को भी फाइटर पायलट्स बनने का गौरव हासिल हुआ। भावना कांत, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी ऐसे तीन नाम हैं जिन्होंने देश और इंडियन एयरफोर्स का मान बढ़ाया है।
लेफ्टिनेंट भावना कंठ, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी
18 जून 2016 को हैदराबाद स्थित एयरफोर्स एकेडमी की पासिंग आउट परेड इस बार कई मायनों में खास बन गई। जहां कई जाबांज इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा बनेंगे भावना कांत, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी ऐसे तीन नाम हैं जिन्होंने देश और इंडियन एयरफोर्स का मान बढ़ाया है।