Study Spot
Customized learning paths based on interests
आजादी के इतिहास में जलियांवाला बाग नरसंहार सबसे अहम मोड़ है। जनरल डायर ने बैसाखी के दिन बाग में इकट्ठा लोगों पर गोलियां चलवाई थीं। मामले की जांच कमेटी के प्रमुख लॉर्ड हंटर ने जब डायर से पूछा कि लोगों को रोकने के लिए फौजी पहरा क्यों नहीं लगाया तो डायर का जवाब था- 'मैंने सबको मारने की ठान ली थी।
जनरल डायर ने बैसाखी के दिन बाग में इकट्ठा लोगों पर गोलियां चलवाई थीं। मामले की जांच कमेटी के प्रमुख लॉर्ड हंटर ने जब डायर स...