pradeep negi
Follow
Posted 4 year ago

बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का क्या उद्देश्य है ?

1 Answer(s)
Rumy Sarkar
Follow
Posted 4 year ago Rumy Sarkar

बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान क्या है? छात्रों के जीवन के पहले 6 छः वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इन वर्षों में छात्र बहुत कुछ सीख सकते हैं तथा भाषाओं और संख्यायों का ज्ञान इस उम्र में प्राप्त करने से जीवनपर्यंत काम आता है। नई शिक्षानीति 2020 में बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान तथा भाषा शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है।