Study Spot
Customized learning paths based on interests
कोई चीज पानी में तैरती या डूबती एक सिद्धांत के तहत है जिसकी खोज यूनानी गणितज्ञ आर्किमिडिज ने ईसा से तीन षताब्दी की थी। इस नियम को आर्किमिडिज सिद्धांत कहते है। इसके तहत कोई भी चीज तरल (लिक्विड) में डाली जाती जाएगी, तो वह जितने भार के तरल को हटाती है, उसके बराबर बल से ऊपर की ओर उठी रहती है।
लकड़ी पानी से आधी अल्की होती है, इसलिए जितना उसका वाल्यूम है, उससे आधा पानी उसे उठाए रखेगा