Courses
Grow skills with quality courses
कहानी एक महत्वपूर्ण कौशल है किसी भी विषय को समझने के लिए क्योंकि बच्चों की रुचि कहानी सुनने में ज्यादा होती है ना की जितना हम कोई भी विषय पढ़ा रहे हैं किसी भी विषय को जितना हम कहानी के तरीके से पढ़ाएंगे बच्चा उस विषय में उतनी ही रुचि लेता है।
बच्चों की कहानियां उन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। उन्हें ईमानदारी और सत्यता से संबंधित कहानी सुनाने पर उनमें नैतिकता का विकास हो सकता है। इस तरह की कहानियों का बच्चों के मस्तिष्क पर लाभकारी असर होता है।