Courses
Grow skills with quality courses
जल के अंदर बुलबुला एक ऐसा स्थान होता है जिसमें गैस भरी रहती है जल का अधिक दबाव होने की स्थिति में बुलबुला ऊपर नहीं आ पाता है जैसे के पानी के जहाज के प्रोपेलर के बुलबुले किन्तु यदि दबाव काम हो तो बुलबुला ऊपर सतह पर आ जाता है
पानी में डूबा हवा का बुलबुला उत्तल प्रकृति का होने के बाबजूद भी अवतल लेंस की भाँति व्यवहार करता है, क्योंकि जल का अपवर्तनाँक हवा से अधिक होता है। यदि अधिक अपवर्तनांक वाले द्रव में किसी कम अपवर्तनांक वाले लेंस को डुबोया जाए तो लेंस की प्रकृति बदल जाती है |
पानी के अन्दर का हवा का बुलबुला उत्तल लेंस के समान दिखाई देता है, परन्तु व्यवहार अवतल लेंस के समान करता है।