Courses
Grow skills with quality courses
आज देश भर में हर साल कई मौत मच्छरों से फैलने वाली बीमारी मलेरिया से होती है. पर क्या कभी सोचा है इस बात का पता किसने लगाया कि मलेरिया जैसी घातक बीमारी मच्छरों के कारण फैलती है. अगर डॉ. रोनाल्ड रॉस नहीं होते तो शायद आज भी मच्छर और मलेरिया की वजह से लाखों-करोड़ों लोग मर रहे होते. साल 1857 में 13 मई को डॉ. रोनाल्ड रॉस का जन्म हुआ. जानते है उनकी जिंदगी से जु़ड़ी खास बातें.
रोनाल्ड रॉस (13 मई 1857 - 16 सितंबर 1932) एक ब्रिटिश नोबेल पुरस्कार विजेता थे। उनका जन्म भारत के उत्तराखण्ड राज्य के कुमांऊँ के अल्मोड़ा जिले के एक गॉंव में हुआ था। उन्हें चिकित्सा तथा मलेरिया के परजीवी प्लास्मोडियम के जीवन चक्र के अन्वेषण के लिये सन् 1902 में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।