Study Spot
Customized learning paths based on interests
एक अध्यापक का सबसे बड़ा रोले उनके जीवन में यही होता हे की उनके पढाये हुए विद्यार्थी बहुत आगे(तररकी में ) जाये ताकि उनको जीवन का जो अहम कार्य है वह पूरा हो जाये | क्योंकि एक अध्यापक को उसका विद्यार्थी ही सही के बीच प्रसिद्ध कराता है| हमारा पुराना इतिहास भी यही बताता है कि किस तरह गुरुओ ने अपने शिक्षकों को शिक्षा देकर अपना नाम रोशन किया |तो मेरी नज़र में एक अध्यापक के लिए सबसे कठिन कार्य यही है कि वह अपने विधार्थियो को अच्छी शिक्षा कैसे दे |