जब है नारी में शक्ति सारी
तो फिर क्यों नारी को कहें बेचारी
मिशन शक्ति 3 का आगाज यूपी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा नरेंद्र मोदी सरकार कि मंत्री निर्मला सीतारमण एवं सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले:
"स्वावलंबी सुरक्षित एवं सशक्त नारी नए उत्तर प्रदेश की नींव है"
कार्यक्रम की कार्य योजना
- विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं का विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन
- ऑनलाइन माध्यमों से महिलाओं एवं बालिकाओं का सशक्तिकरण
- शिक्षिकाओं से संवाद एवं खेलकूद के प्रति जागरूकता
- बाल अधिकार एवं सुरक्षा
- स्वच्छता एवं महावारी प्रबंध
- जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रमों का आयोजन तथा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी बा मार्क ड्रिल
- सभी दिव्यांग बच्चियों को एलिम्को के माध्यम सी कैंप करा कर उपकरणों का वितरण किया जाए
मिशन शक्ति कार्यक्रम
- 25 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण के यूट्यूब सत्रों का अभिभावक व्हाट्सएप मैं लिंक प्रेषित करना
- मीना की 10 लघु फिल्मों के माध्यम से जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार
- प्रसिद्ध महिला खिलाड़ियों के जीवन संघर्ष एवं कठिन प्रयासों को बताना
- इंडोर एवं आउटडोर गेम्स प्रतियोगिताएं सामूहिक रूप से आयोजित करना
- मीना दिवस पर मीना की दुनिया एपिसोड का प्रसारण करना
- विद्यालय स्तर पर वह मोहल्ला कक्षा के दौरान छात्राओं को सुरक्षा के संबंध में यथा घरेलू हिंसा बच्चों के साथ होने वाली हिंसा यूनिक हिंसा छेड़छाड़
- सेफ अनसेफ टच हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देना
- 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंड वॉश डे पर बच्चों एवं अभिभावकों को सही तरीके से हाथ धोने का अभ्यास कराना
- विद्यालय में बालिका शौचालय को अभियान बनाते हुए क्रियाशील बनाना
- पहेली की सहेली फिल्म दिखाना
- माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय में चर्चा करना
- सैनट्री पैड की सुरक्षित निपटान व इंसुलेटर के प्रयोग के बारे में जागरूक करना
- मीना मंच की सक्रिय 20-20 बालिकाओं को विद्यालय में बुलाकर अरमान मॉड्यूल पर जीवन कौशल सत्रों का शनिवार में संचालन करना
- हेल्पलाइन नंबर एवं उनके प्रयोग की जानकारी की मॉक ड्रिल कराना
- हेल्पलाइन से संबंधित तख्तिया एवं पोस्टर तैयार समुदाय में प्रदर्शन करना
- दिव्यांग बच्चियों को एलिमि को के माध्यम से कैंप करा कर उपकरण वितरण
About the author
Rushi Ghizal is a teacher from Unnao, Uttar Pradesh. She teaches Mathematics to middle-grade students. Any views expressed are personal.