Courses
Grow skills with quality courses
बैक्टीरिया कैसे हमारी मदद करते हैं
बैक्टीरिया को हम जेनरली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते आए हैं. टीबी, टाइफाइड, फूड प्वॉयजनिंग, मेनिनजाइटिस, टिटनेस, निमोनिया, सिफलिस, हैजा जैसी कई बीमारियां बैक्टीरिया से ही फैलती है. लेकिन क्या आपको पता है कि ड बैक्टीरिया (Bad Bacteria) के अलावा गुड बैक्टीरिया (Good Bacteria) भी होते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ज्यादातर बैक्टीरिया हमें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और हमारे लिए उपयोगी भी हैं. गुड बैक्टीरिया हमारे इम्यून सिस्टम को चौकन्ना रखते हैं. जब कोई बीमारी पैदा करने वाला बैक्टीरिया हमारे संपर्क में आता है तो ये सक्रिय हो जाते हैं और उससे लड़ने में मदद करते हैं. अधिक जानकारी के लिए विजिट करें tv9hindi.com
About the author
Comments