Courses
Grow skills with quality courses
भारत के पड़ोसी देश
यदि हम भारत को भौगोलिक दृष्टि की नजर से देखेंगे तो यह विश्व में सातवाँ (रूस, कनाडा, चीन, अमरीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया के बाद) सबसे बड़ा देश है, और यदि हम जनसंख्या के दृष्टि से देखे तो यह चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है | भारत दक्षिण एशिया में उत्तरी गोलार्द में स्थित है जिसकी सीमा जमीनी और समुन्द्र के माध्यम से जुडती है जिसमे भारत के 10 प्रमुख पडोसी देश (neighbouring countries) है, जिसमें से भारत के पश्चिम में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व में चीन, नेपाल और भूटान, पूर्व में बांग्लादेश और म्यांमार (बर्मा) और उत्तर पश्चिम में अफगानिस्तान देश बसा हुआ हैं। यह भारतीय उपमहाद्वीप (Sub-Continent) में स्थित एक देश लोकतान्त्रिक देश (Democratic Country) है | Source: hindiraj.com
About the author
Comments