Study Spot
Customized learning paths based on interests
नेटवर्किंग के लिए कोई अलग से समय नहीं निकालना पड़ता बल्कि यह काम के साथ चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है I जब आप किसी को कॉल करते हैं या उससे मिलने के लिए उसके घर जाते हैं अथवा शादी विवाह , बर्थ डे पार्टीज जैसे समारोहों में आप शिरकत करते हैं तो वहां समाज के अन्य ऐसे लोग भी मौजूद होते हैं जिन्हें आप भी पहचानते हैं तो इस तरह अलग-अलग कार्यक्रमों या समारोहों में बार-बार की मुलाकातें भी आपको एक नेटवर्क का हिस्सा बनाती हैं I समाज में आपकी गिनती ऐसे गिने चुने हुए लोगो में होती हैं जो सामाजिक गतिविधियों में बढ-चढ कर भाग लेते है I
नेटवर्किंग एक सहज प्रक्रिया :
लोगो के साथ नेटवर्किंग में बने रहना एक सहज और बेहद आसान प्रक्रिया है I इसके लिए कोई कठिन प्रक्रिया या तकनिकी के रास्ते से नहीं गुजरना पड़ता है I नेटवर्क सहज रूप से आपके दैनिक जीवन का एक हिस्सा हो सकता है I आपकी हर एक गतिविधि जो घर के बाहर हो रही होती है वह आपके आस-पास के लोगों के साथ संबंध बनाने में सहायक होती है, तो इससे यह स्पष्ट होता है कि आप हर समय नेटवर्किंग कर रहे हैं I जब कभी भी आप किसी सहकर्मी से चैट करने के लिए चलते-चलते कहीं रुकते हैं, या किसी से बात करने के लिए फोन उठाते हैं, तो आप नेटवर्किंग कर रहे हैं I इस नेटवर्किंग के दौरान आपको कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना पड़ रहा होता है I प्रत्येक पारस्परिक संपर्क संभावित रूप से एक नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करते है I
आज की इस भाग दौड़ और आपा-धापी भरे जीवन में जब हर कोई एक दुसरे से आगे बढ़ जाने की प्रतिस्पर्धा की अन्धी दौड़ में लगा हुआ है और जब हमें किसी को समय बताने के लिए समय न मिल पा रहा हो उस माहौल में किसी को बिना किसी कार्य के फोन कर यह पूँछना की आपके जीवन में क्या चल रहा है या समय-समय पर उनके परिवार का कुशल क्षेम पूँछना उनके मन में आपके लिए एक जगह बना लेता है और यही नेटवर्किंग की सबसे बड़ी मांग भी होती है I रिश्तों को बनाने में 'छोटी सी बात' की अहमियत याद रखने लायक है I रिश्ते व्यक्तिगत संबंधों पर बनते हैं, और यह महसूस करते हैं कि कोई और आपकी परवाह करता है I किसी के जीवन में क्या हो रहा है, इसके बारे में पूछने के लिए समय निकालें I जीवन में जो व्यक्ति स्व केन्द्रित होता है अर्थात समाज से ऐसी अपेक्षा करता है कि उसका कैसे भला हो उसको क्या प्राप्त हो जाये तो ऐसे व्यक्ति को लोग पसंद नहीं करते और वह नेटवर्किंग का हिस्सा नहीं बन पाता I जबकि ऐसा व्यक्ति जो अपनी भलाई के साथ साथ दूसरों के बारे में भी सोचता है और उनकी मदद करता है ऐसे व्यक्ति सभी के प्रिय होते हैं जिसकी वजह से उसकी एक बेहतर नेटवर्किंग बन जाती है और लोग उससे जुड़े रहना पसंद करते हैं I
जब हम किसी व्यवसाय या पेशे में जुड़कर कार्य करते हैं और उस व्यवसाय का जितने बड़े स्तर पर विस्तार होता है अक्सर दुनिया भर में उस स्तर की नेटवर्किंग होने की गुंजाईस होती है I जिन लोगों से आप मिल रहे हैं, उनके साथ तालमेल बनाने और सामान्य आधार खोजने की कोशिश करें I आप सामने वाले को सुनने का प्रयास करें जब आप किसी को सुनते हैं तो वह आपको सम्मान की दृष्टी से देखता है जिससे वह आपकी नेटवर्किंग का एक अहम् हिस्सा बन सकता है I किसी को इस आधार पर न छोड़ें कि आपको नहीं लगता कि वह आपके लिए कुछ कर भी सकते हैं क्योंकि जीवन के किस मोड़ पर या भविष्य में कब, कहाँ और किस तरह से काम आ सकता है I
सोशल मीडिया
पूरी दुनिया बहुत तेज़ी के साथ बदल रही है, हमारी जीवन शैली , रहन-सहन , खाना-पीना हम लगातार अपडेट हो रहे हैं I जो लोग अभी भी केवल पुरानी चीजों के इर्द गिर्द घूम रहे है वह अन्य लोगो की तुलना में काफी पीछे रह गए है I एक ज़माना वो भी था जब पत्र कबूतरों से भेजे जाते थे या कोई डाकिया के तौर पर घोड़े इत्यादि पर सवार होकर जाता था जिसमें कई कई दिन लग जाया करते थे I आज का ज़माना व्हाट्स अप, टेलीग्राम, फेसबुक , ट्विटर , लिन्कड़ेन का है जहाँ मैसेज पोस्ट भर करने की ज़रुरत है दुसरे पक्ष को तुरंत डिलीवर हो जाएगा और देखते ही देखते उसका जवाब भी मिल जायेगा और तो और विडियो कालिंग जैसी सुविधाओं के माध्यम से फेस टू फेस बात भी कर सकते है I यह सभी चीजे आप अपने से जानने वालो के साथ करते है I इसके साथ ही साथ आपके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों से जुड़े हुए लोग भी जिनको आप प्रत्यक्ष रूप से नहीं जानते उनके साथ भी आप बड़ी आसानी से नेटवर्किंग कर सकते हैं I आज का सोशल मीडिया दुनिया के अंतिम छोर में बैठे किसी भी व्यक्ति को आपके साथ नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करता है I ट्विटर शुरू में लोगों के साथ संपर्क बनाने का एक बहुत अच्छा तरीका है - विशेष रूप से आपके इंडस्ट्री के लोगों के लिए ! अनौपचारिक आधार पर आपके इंडस्ट्री में पूर्व सहयोगियों के संपर्क में रहने के लिए ट्विटर एक शानदार तरीका है I
सोशल मीडिया पर आप जितना चैट के लिए समय निकालेंगे उतना आप अन्य लोगों की रुचियों को जानेंगे और अपनी क्षमता को अन्य लोगों के सामने पहुंचा पाएँगे I इसलिए चैट करने के लिए समय निकालें, और देखें कि आपके पास क्या समान है I
उपरोक्त सोशल मीडिया के माध्यम से आप त्वरित गति से लोगो से जुड़ सकते हैं
किन्तु इसके साथ ही साथ एक बेहतर नेटवर्किंग के लिए ज़रूरी है कि आप परंपरागत सामाजिक समारोहों व उत्सवों के भी हिस्से बने I इसके अतिरिक्त गेट टूगेदर, मीट्स अप, विभिन्न क्लबों की सदस्यता के माध्यम से भी बेहतर नेटवर्किंग की जा सकती है I लोगों के साथ संपर्क बनाने के लिए समय निकालें, यहां तक कि—या शायद विशेष रूप से—जब आप सबसे अधिक व्यस्त हों I रिश्तों को बनाए रखना बेहतर समय की प्रतीक्षा नहीं कर सकता, क्योंकि अब इसे करने का सबसे अच्छा समय है I
समाप्त
About the author
Comments
Recommended by Gurushala
Technology & Innovation
-By Valentina MilanovaHow Content Rephrasing is Useful for Students and Teachers? 3 Free Tools
Stories of Indian Classrooms
-By GurushalaOn the course of continuous learning- An inspiring teacher story from Pune
Related Articles