आसमान में उड़ते पक्षी
उनको सिखाती उनकी मां,
पानी में तैरे है मछली
उसे सिखाती उनकी मां,
उड़ना मुझे सीखा दो मां।
शिक्षा का दो वरदान मुझे
क ख ग मुझे सीखा दो मां,
पहली गुरू आप हो मेरी
जीना मुझे सीखा दो मां,
सत्य असत्य का ज्ञान करा दो
अच्छे बुरे का ज्ञान करा दो,
नेकी की तुम राह दिखा दो
उड़ना मुझे सीखा दो मां,
सब बच्चे पढ़ते विद्यालय
मेरा भी तुम नाम लिखा दो,
उड़ना मुझे सीखा दो मां।
पढ़ लिख कर नाम करूंगी
तेरे लिए मै मान बनूंगी,
शिक्षा का उजियारा दो
मै भी अपना नाम करूंगी,
पढ़ना मुझे सीखा दो मां
उड़ना मुझे सीखा दो मां।
 
                        About the author
                        Gyan Prakash Shukla is an educator in India. All views expressed are personal.