Study Spot
Customized learning paths based on interests
अगर कभी वर्षा ही न हो तो क्या होगा?
मानसून के मौसम में आपने चाय और पकोड़े का तो खूब आनंद उठाया होगा लेकिन अगर आज हम कहें कि अब आप कभी मानसून के मजे नही ले पाएंगे तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? बारिश के रूकने से होने वाले प्रभाव अनगिनत हैं लेकिन पहले हमें इस बात पर चर्चा करनी होगी की बारिश बंद होने के क्या कारण हो सकते हैं ? धरती पर बारिश तभी बंद हो सकती है जब पूरे विश्व की वाटर साइकल में भारी उथल -पुथल देखी जाए और वाटर साइकिल की प्रक्रिया पूरी तरह बंद हो जाए। इसके लिए हमें evaporation, sublimation, transpiration की सभी प्रक्रिया को रोकना होगा। ताकि किसी भी तरह का moisture हवा में ना पहुंच पाए और वातावरण में condensation ऩा हो पाए। अधिक जनकारी के लिए यूआरएल पर जाएँ researchtvindia.com
About the author
Comments