Study Spot
Customized learning paths based on interests
पल्लव राजवंश के इतिहास के साधन
पल्लव काल में संस्कृत तथा तमिल भाषा में अनेक ग्रन्थों की रचना की गयी । संस्कृत ग्रन्थों में ‘अवन्तिसुन्दरीकथा’ तथा ‘मत्तविलासप्रहसन’ का प्रमुख रूप से उल्लेख किया जा सकता है । सोड़ुल कृत ‘अवन्तिसुन्दरीकथा’ से पल्लवनरेश सिंहविष्णु तथा उसके समकालिकों के समय की राजनीतिक तथा सांस्कृतिक घटनाओं का जान प्राप्त होता है ।
इसमें मामल्लपुरम् तथा वहाँ स्थित अनन्तशायी विष्णु की मूर्ति का भी उल्लेख हुआ है । अत्तविलासप्रहसन की रचना पल्लव नरेश महेन्द्रवर्मन् प्रथम ने किया था । इसमें कापालिकों तथा भिक्षुओं पर व्यंग कसा गया है तथा साथ ही साथ पुलिस तथा न्याय विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचारों की ओर भी परोक्षत सकेत हुआ है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें www.hindilibraryindia.com
About the author
Comments